Search

निरसा : सड़क दुर्घटना में मृत पिंटू भुइयां के परिजनों से मिली अपर्णा

Nirsa : गोविंदपुर थाना अंतर्गत ईस्ट इंडिया मोड के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में मृत बेलचढ़ी निवासी पिंटू भुइयां के आवास पहुंचकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने परिजनों  को ढांढस बंधाया. अपर्णा सेनगुप्ता ने निरसा अंचल अधिकारी से दूरभाष के पर वार्ता कर पिंटू के परिजनों को सरकारी के प्रावधान अनुसार एक लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिया. ट्रैक्टर मालिक को भी फोन कर पिंटू भुइयां के परिजनों को यथासंभव आर्थिक सहयोग करने को कहा. विधायक ने पलारपुर गांव में विधायक मद के 6 लाख 6 हजार 200 रुपये की लागत से शेड का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि इस शेड के निर्माण से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी. मौके पर पालरपुर मुखिया विश्वरूप मंडल, पी एन राय टिंकू राय,तपन महतो,मिहिर राय,  सीमांत राय, आशीष राय,गीता राय, लखी राय आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-fir-in-the-case-of-coal-seized-around-bermuri-colliery/">निरसा

: बरमुड़ी कोलियरी के आसपास जब्त कोयले के मामले में एफआइआर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp