Nirsa: निरसा के गोपीनाथपुर, कपासारा और पंचेत की बसंतीमाता कोलियरी में अवैध उत्खनन के दौरान मौतों का जायजा लेने गुरुवार 3 फरवरी की दोपहर नेता प्रतिपक्ष बाबू लाल मरांडी निरसा पहुंचे. उन्होंने सभी घटनास्थलों का दौरा कर जानकारी ली. वह मृतक के परिजनों से भी मिले और उन्हें ढाढ़स बंधाया. मीडिया से बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर जमकर प्रहार किया. कहा कि जिला प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन मिलकर क्षेत्र में कोयला चोरी करा रहा है. उन्होंने इन्हीं सभी को मौत के लिए जिम्मेवार ठहराया है. श्री मरांडी ने कहा किसंगठित तरीके से कोयला तस्कर ,पुलिस प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन मिलकर चोरी करा रहा है. बिना किसी साथ का कोयला चोरी हो ही नहीं सकती. उन्होंने कहा की सारा मलाई कोयला तस्कर ,पुलिस प्रशासन और ईसीएल प्रबंधन खा रहे हैं और गरीब मजदूर पेट की भूख को मिटाने के लिए काल के गाल में समा रहे हैं. उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता से विधानसभा में तथा जनता की अदालत में भी उठाने की बात कही. उनके साथ धनबाद विधायक राज सिन्हा एवम निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, बिनय सिंह, चंद्रशेखर सिंह,जयप्रकाश सिंह, मधुरेंद गोस्वामी, बंपी चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-information-about-tb-disease-given-through-street-play/">निरसा
: नुक्कड़ नाटक के जरिये दी टीबी बीमारी की जानकारी [wpse_comments_template]
निरसा : बाबूलाल मरांडी ने किया उत्खनन क्षेत्र का दौरा

Leave a Comment