Search

निरसा : व्यवसायी से 4.70 लाख लूट में प्रयुक्त बाइक फाइनेंस कंपनी कर्मी की

Nirsa : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराबर सडक पुल के पास दिनदहाड़े 4 लाख 70 हजार लूट के मामले मे भुक्तभोगी गोपाल साव ने जिस बाइक का जिक्र पुलिस के समक्ष किया था, वह सुन्दर फायनांस  कंपनी के कर्मी मुकेश भारती की बताई जा रही है. पुलिस मुकेश से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि वह फायर फाक्स कंपनी का कर्मी है और कार्य के सिलसिले से चिरकुंडा आया था. बराकर पुल पर दो लोगों को आपस में झमेला करते देखा भी. पुलिस अंनुसंधान में डालमिया की दुकान से लाल बाइक से दो युवको को पीछा करते देखा. पुलिस अपराधियों को पकडने के लिए विभिन्न जगहोंपर छापेमारी कर रही है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-sit-to-investigate-mining-accident/">निरसा

: खनन हादसे की जांच के लिए एसआईटी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp