Search

निरसा :बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन युवक घायल

Nirsa : मैथन ओपी स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास रविवार 27 मार्च की दोपहर बरजोर ग्राम से बाइक से कुमारधुबी जा रहे हीरालाल राय, विजय राय एवं मिथुन राय को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक बुरी तरहसे घायल हो गए. झामुमो नेता गुलाम कुरैशी ने पहले स्थानीय अस्पताल में तीनों युवकों को भर्ती कराया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से अपने गांव बरजोर से कुमारधुबी जा रहे थे. संजय चौक के समीप बर्फ फैक्ट्री के पास एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. तीनों ही युवकों के सिर में गंभीर चोट आई है. घटना के बाद मैथन पुलिस भी पहुंची एवं मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-robbery-in-house-and-shop-on-the-strength-of-weapon/">जामताड़ा

: हथियार के बल पर घर व दुकान में डकैती [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp