Search

निरसा : भाजपा विधायक अपर्णा सेन ने बांटे कंबल

Nirsa : भाजपा की ओर से पतलाबाड़ी कार्यालय में 75 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने किया. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार पेंशन एवं सहित अन्य लाभ को लेकर जनता से आवेदन ले रही है. लेकिन सरकार यह वादा भी चुनाव के वायदे की तरह कूड़ेदान में डाल देगी. उन्होंने कहा कि सरकार के सत्ता ग्रहण के दो वर्ष बाद भी बेरोजगारी भत्ता अभी तक किसी को नहीं मिला. वही अब भी झारखंडी रोजगार के लिये पलायन कर रहे हैं. इस मौके पर बापी दे,काली पदों महतो, जलधर महतो,हारू महतो,हरि गोस्वामी, नवीन महतो, राजेश महतो, सुमेश साव, बुलेट महतो सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp