Search

निरसा : जनता के पैसे से जनता के लिए चुनाव लड़ेगी भाजपा

Nirsa  :  जनता के पैसों से जनता के लिए सरकार बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी लगातार माइक्रो डोनेशन का आयोजन कर रही है. सोमवार 31 जनवरी को जोगरात मुखिया सुभाष पाठक द्वारा बाबूडंगाल मोड़ में ऐसा ही आयोजन किया गया. इस मौके पर ग्रामीण जिला भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश शिखर को छू रहा है. प्रधानमंत्री का मानना है कि जनता के पैसों से जनता के लिए चुनाव लड़ना है और देश को सही दिशा और मार्ग देना है. उनकी इस भावना से देश के किसान, मजदूर, युवा सभी लोग माइक्रो डोनेशन में हिस्सा ले रहे हैं और 5 रुपये से 1000 रुपये तक दान दे रहे हैं. सारा पैसा डिजिटल इंडिया के माध्यम से लिया जा रहा है, जिसकी रसीद और मैसेज केंद्र कार्यालय से उन सभी लोगों के मोबाइल पर भेजी जा रही है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-criminals-ran-away-with-4-70-lakh-loot-after-beating-up-businessman-and-scribe/">निरसा

: व्यवसायी और मुंशी को मारपीट कर 4.70 लाख लूट ले भागे अपराधी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp