Nirsa : ईसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत गोपिनाथपुर कोलियरी में शनिवार 29 जनवरी की रात केबल लुटरों ने कर्मी को बंधक बना लगभग 20 मीटर केबल लूट लिये और चलते बने. जाते - जाते ग्रामीणों से अपने आप को घिरता देख दो बम भी फेंके. इधर ईसीएल की सुरक्षा टीम एवं सीआईएसएफ ने 4 राउंड गोली भी चलाई. फलस्वरूप लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. इस घटना के बाद से कर्मियों में दहशत फैली हुई है. घटनास्थल पर मरम्मत का काम कराया जा रहा है. गोपीनाथपुर कोलियरी के अभियंता ने बताया कि घटना रात के करीब 1 से 2 बजे के बीच की है. लुटेरे द्वारा मात्र 20 मीटर केबल लूट कर ले जा सके. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-two-youths-on-bike-injured-due-to-vehicle-collision/">निरसा
:वाहन के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक घायल [wpse_comments_template]
निरसा : गोपीनाथपुर कोलियरी में केबल की लूट, सुरक्षा में चली गोली

Leave a Comment