Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवियाना मोड़ के समीप मंगलवार की अहले सुबह धनबाद से चिरकुंडा की ओर जा रही कार ने सड़क किनारे खड़ी वोल्वो में जबरदस्त टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से कार के परखचे उड़ गए. चिरकुंडा की ओर जा रही कार वापस धनबाद की ओर मुड़ गयी. जानकारों ने बताया कि वोल्वो ब्रेकडाउन होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी कर दी गई थी, तभी कार ने टक्कर मार दी. मिली जानकारी अनुसार कार में बैठे लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/possibility-of-dispute-due-to-cock-fight-and-flagging-game/">
मुर्गा की लड़ाई और झंडी-मुंडी खेल से विवाद की आशंका [wpse_comments_template]
निरसा : खड़ी वोल्वो में कार ने मारी जोरदार टक्कर

Leave a Comment