Search

निरसा : बाबू जगदेव कुशवाहा का जन्म दिन मनाया

Nirsa : अंबेडकर क्लब लटानी के बैनर तले 3 फरवरी बुधवार को शोषितों, पिछड़ों एवं गरीबों के मसीहा बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया. उन के बारे में क्लब के सचिव राजकुमार दास एवं शिक्षक रामप्रसाद दास ने उपस्थित लोगों को बताया और जीवनी पर प्रकाश डाला. इस मौके पर शिक्षक रामप्रसाद दास क्लब के अध्यक्ष नीलकमल दास,विक्रम दास, केशव दास, राजकुमार दास,राजरंजन दास, रोहित दास, अमित दास, कुंदन दास, सुजीत दास,  बादल दास,  माहेश्वर दास, प्रशांत दास, सुशांत, विक्की, जयदीप आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp