Nirsa : आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत केंद्रीय जल आयोग मैथन के कर्मियों ने आयोग की कार्यपद्धति, उपलब्धियों, जरूरतों एवं आयोग के गठन से संबंधित सारी जानकारी मैथन के विभिन्न चौक चौराहों पर बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों के बीच प्रदर्शित किया. इस दौरान बारिश के समय केंद्रीय जल आयोग के महत्वपूर्ण कार्यों से लोगों को परिचित कराया गया. केंद्रीय जल आयोग बारिश के दिनों में बड़े-बड़े डैम, नदी, केनाल आदि को कैसे नियंत्रित करता है और जल संरक्षण करते हुए जल का सदुपयोग कैसे हो, इसके लिए पूरे भारत में किस तरीके से कार्य करता है, यह भी बताया गया. आयोग जल प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई के लिए जल का उपयोग बेहतर ढंग से कैसे करता है, इसकी भी जानकारी दी गई. इस मौके पर केंद्रीय जल आयोग के अधीक्षण अभियंता अमिताभ प्रकाश ,उप मंडल अभियंता नविंदु दे, सहायक निदेशक दो निशांत कुमार,शंकर प्रिया ,मोहम्मद अरशद, कृष्णा सिंह ,मदन शर्मा, राजू गुप्ता, चिन्मय रजक, टिंकू कुमार सहित केंद्रीय जल आयोग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-annual-mine-safety-week-at-kusunda-colliery/">धनबाद
: कुसुंडा कोलियरी में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह [wpse_comments_template]
निरसा : केंद्रीय जल आयोग कर्मियों ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं

Leave a Comment