Search

निरसा : चिरकुंडा झरियापाड़ा का युवक लापता, मां ने लगाई पुलिस से गुहार

Nirsa : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के झरियापाड़ा के 25 वर्षीय युवक कर्ण बाउरी का 17 मार्च के बाद से कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है. लापता युवक की मां बसंती बाउरी ने लिखित सूचना चिरकुंडा थाना में दी है और लापता बेटा को खोजने की गुहार पुलिस से लगाई है. मां ने लिखित सूचना में कहा गया है कि 17  मार्च को शाम 7 बजे दोस्तों के पास जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन आज तक वापस नहीं आया. मां ने चार दोस्तों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, जिसमें मो मेहताब खान, रोहित खान, सुरकी एवं मल्ली शाह शामिल है. सभी दोस्त शाही मुहल्ला चिरकुंडा के ही रहने वाले हैं. बसंती देवी की लिखित शिकायत पर पुलिस ने चारों दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कर्ण के दोस्त से पूछताछ के बाद ही असली बात का पता चल सकता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bike-rider-hit-old-woman-near-dukhharni-temple-of-jharia/">धनबाद

: झरिया के दु:खहरनी मंदिर के समीप बाइक सवार ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp