निरसा: सिटी एसपी रामकुमार ने की साइकिल से पंचेत डैम की सैर
Nirsa : सिटी एसपी आर रामकुमार ने रविवार 6 फरवरी को साइकिल से बलियापुर -पतलाबाड़ी सड़क से केलियासोल मोड़ एवं कालूबथान ओपी होते हुए पंचेत डैम की सैर कर शाम को वापस धनबाद लौट गये. इस दौरान कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने ओपी में बैठने के लिये कहा लेकिन वह चलते बने. उनके पीछे अंगरक्षक की टीम सरकारी स्कार्पियो वाहन लेकर साइकिल के पीछे पीछे चल रही थी. एस पी का यह भ्रमण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment