Nirsa : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सुंदरनगर नदी घाट पर गुरुवार 24 मार्च को दोपहर एग्यारकुंड सीओ अमृता कुमारी ने अवैध बालू के उठाव में लगे 12 ट्रैक्टर को जब्त कर चिरकुंडा पुलिस के सुपुर्द किया. चिरकुंडा पुलिस जब्त ट्रैक्टर को थाना ले आई है और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. इधर ट्रैक्टर मालिक दबी जुबान में कहते नजर आये कि अंचल का काम को छोड़ अंचलाधिकारी कोयला और बालू पकड़ने में लगे हैं. जानकारी के अनुसार सीओ अमृता कुमारी को सूचना थी कि लंबे समय से क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव अवैध तरीके से किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर सुंदरनगर नदी घाट पर छापेमारी कर 12 ट्रैक्टर जब्त किया गया. इधर मीडिया से बातचीत में सीओ अमृता कुमारी ने बताया कि अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था और गलत ढंग से उसका परिवहन भी किया जा रहा था. लगातार संवाददाता के इस सवाल पर कि अंचल का काम छोड़ कोयला और बालू की छापेमारी में क्यों लगे हुए हैं तो सीओ मैडम ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी की गई है और चिट्ठी भी उपायुक्त धनबाद द्वारा निर्गत की गई है. उसी के आलोक में छापेमारी की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा. मौके पर चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-indefinite-picket-against-mahuda-coal-washery-management/">धनबाद
: महुदा कोल वाशरी प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना [wpse_comments_template]
निरसा : एग्यारकुंड के सीओ ने जब्त किये बालू लदे 12 ट्रैक्टर

Leave a Comment