Nirsa : मैथन स्थित झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर कोरोना विस्फोट हुआ है. शुक्रवार को एक दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिसमें 15 पश्चिम बंगाल एवं पांच झारखंड के मरीज हैं. उन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है. यहां कुल 190 लोगों की जांच की गई है.
एग्यारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा स्थित डीवुडीह चेक पोस्ट के समीप झारखंड की तरफ लगातार कोरोना जांच की जा रही है, जिसमें अधिकतर मरीज पश्चिम बंगाल की तरफ से आने वाले होते हैं, जिन्हें वापस पश्चिम बंगाल होम क्वारेंटाइन में भेज दिया जाता है, जबकि झारखंड के मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम धनबाद इलाज के लिए ले जाती है या कुछ मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर होम क्वारेंटाइन भी किया जाता है और जांच लगातार जारी है .
मालूम रहे कि मैथन में दो जगह कोरोना की जांच चल रही है जिसमें पहला झारखंड पश्चिम बंगाल सीमा स्थिति डीबुडीह चेकपोस्ट, जबकि दूसरा मैथन डैम. पर कोरोनावायरस की जांच हो रही है.
चिरकुंडा बोर्डर पर 207 की जांच, मिले तीन
झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा स्थित चिरकुंडा चेक पोस्ट एवं पंचेत चेक पोस्ट पर भी लगातार जांच जारी है, जहां मरीज मिल रहे हैं. धनबाद जिला प्रशासन काफी सतर्क है.
शुक्रवार को चिरकुंडा बोर्डर पर कुल 207 लोगों की जांच में तीन संक्रमित मिले. संक्रमित व्यक्तियों में एक कालूबथान ओपी क्षेत्र के पिंडराहाट का रहने वाला है, जबकि दो संक्रमित पश्चिम बंगाल के मिले. दोनों को वापस पश्चिम बंगाल भेज दिया गया. पिंडराहाट निवासी मरीज को सदर अस्पताल धनबाद भेज दिया गया है .
यह भी पढ़ें : धनबाद : हिम्मत एप पर करें आवेदन, मिलेगी होम कोरेंटिन की सुविधा : उपायुक्त
[wpse_comments_template]