Nirsa : चिरकुंडा बोर्डर पर जांच के दौरान गुरुवार 6 जनवरी को निरसा निवासी एक पॉजिटिव मरीज़ दिलकश खान टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहा. इसका कारण बोर्डर पर सुरक्षा बल की कमी को बताया जा रहा है. बोर्डर पर महिला कांस्टेबल नहीं होने के कारण भी टेस्ट में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आज की इस घटना में जहां एक ओर सुरक्षा बल की कमी को कारण बताया जा रहा है, वहीं मौजूद टीम की लापरवाही भी है. टीम के सदस्यों का कहना है कि ज़्यादातर मरीज पश्चिम बंगल के ही पाए जाते हैं. बोर्डर पर पॉजिटिव मरीजों द्वारा वीएलई कर्मी और पुलिस से दुर्व्यवहार भी किया जाता है. अगर चेक पोस्ट पर सुरक्षाबल नहीं बढ़ाया जाता है तो भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है, जो क्षेत्र के लोगों की सेहत के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें : धनबाद: बाघमारा के महुदा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान
[wpse_comments_template]