Search

निरसा : चिरकुंडा नगर परिषद के पार्षदों ने सिटी मैनेजर को घेरा

Nirsa : नगर परिषद के हवाले से होल्डिंग टैक्स के बकाया भुगतान को लेकर खबर प्रकाशित कराने पर पार्षदों ने सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आरोप है कि सात पार्षदों को चिन्हित करते हुए उनके नाम का उल्लेख खबर में किया गया है. पार्षदों ने कहा कि वार्ड 18 की पार्षद सुनीता देवी ने 25 मार्च को अपने बकाया का भुगतान कर दिया था. बावजूद उनके नाम को बकायेदारों की लिस्ट में प्रकाशित कराया गया है. पार्षदों का कहना है कि सिटी मैनेजर की इस कार्रवाई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि जब बकाया भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च है तो इंतजार करना चाहिए था. पहले खबर प्रकाशित करा कर पार्षदों की छवि को धूमिल नहीं करना चाहिए था. नगर परिषद अध्यक्ष डबलू बाउरी ने कहा कि पार्षदों को टारगेट कर इस तरह की खबर का प्रकाशन करना मानवाधिकार हनन का मामला बनता है. कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने के कारण पिछले पंद्रह दिनों से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. क्षेत्र में हर तरफ गंदगी का अंबार लगा है. पदाधिकारी को ये जन समस्याएं नजर नहीं आती. पार्षदों का होल्डिंग टैक्स का कुल बकाया आठ हजार है. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में कार्रवाई की मांग करेंगे. विरोध करने वालो में अध्यक्ष डबलू बाउरी के साथ पार्षद सुनीता देवी, योगनाथ गोस्वामी ,रानी केराई, अभया राखा, नैना शर्मा आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/save-the-girl-child-week-decided-in-dhanbad/">धनबाद

में `सेव द गर्ल चाइल्ड` सप्ताह का फैसला [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp