Search

निरसा : सड़क दुर्घटना में दंपति घायल

Nirsa : थाना अंतर्गत हरियाजाम के टेलीफोन एक्सचेंज के समीप सड़क दुर्घटना में निरसा पिठाकियारी निवासी बाइक सवार संजीव रविदास एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीछा कर भाग रही कार को पकड़कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घायल दंपति का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है. जानकारी के अनुसार संत रविदास अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ गोविंदपुर की ओर से वापस अपने घर पिठाकियारी लौट रहे थे. टेलीफोन एक्सचेंज के समीप सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रही कार संख्या जेएच 05एक्यू 6814 ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से बाइक सवार दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने कार तथा उसमें सवार दो लोगों को पकड़ कर निरसा थाना के हवाले कर दिया. घायल दंपत्ति को पहले निरसा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp