Search

निरसा : व्यवसायी और मुंशी को मारपीट कर 4.70 लाख लूट ले भागे अपराधी

Nirsa : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार 31 जनवरी को दिन में बराकर के थोक गल्ला व्यवसायी सुरेश डालमिया के पुत्र सोनू डालमिया व मुंशी गोपाल प्रसाद वर्णवाल से मारपीट कर चार लाख 70 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए. भुक्तभोगी द्वारा घटना के लगभग आधा घंटा बाद चिरकुंडा पुलिस को सूचना दी. झारखंड-बंगाल सीमा पर बंगाल चेकपोस्ट व बराकर बेगुनिया मोड़ पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से छिनतई में प्रयुक्त बाइक का पता चल गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बंगाल के आसनसोल सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. मुंशी गोपाल प्रसाद वर्णवाल के फर्दबयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

[caption id="attachment_232731" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/cctv-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> सीसीटीवी फुटेज में दिख रही बाइक[/caption]

                       क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सुरेश डालमिया के बराकर स्टेशन रोड से गद्दी से उनका पुत्र सोनू डालमिया बाइक से मुंशी गोपाल प्रसाद वर्णवाल बाइक की डिक्की में चार लाख 70 हजार रुपये रखकर चिरकुंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगभग 11:45 बजे जमा करने आ रहे थे. बंगाल पुलिस चेकनाका से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार एक अपराधी ने सोनू डालमिया की बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया और वहां मौजूद दो अन्य युवक ने लप्पड़ थप्पड़ कर डिक्की से रुपये निकाल कर तीनों एक ही बाइक पर चिरकुंडा की ओर भाग गए. छिनतई के दौरान पुल पर लोगों का आना जाना जारी था और मुंशी गोपाल प्रसाद द्वारा शोर भी मचाया जा रहा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. सभी अपराधी मुंह ढके हुए थे. मुंशी ने पुलिस को अपराधी की बाइक का आधा नंबर 6558 बताया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, एएसआई बिनोद सिंह व अन्य बंगाल चेकनाका व बेगुनिया मोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज को बराकर पुलिस पोस्ट में जाकर देखा. फुटेज में पाया गया कि नंबर डब्लू बी 38 एआर 6558 होंडा यूनिकॉर्न है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक बेगुनिया मोड़ से बराकर पुल की ओर आते देखी गई है और चेकनाका भी पार किया है. फुटेज में बाइक पर सिर्फ एक युवक हेलमेट पहने हुए है, जो एक काला बैग पीठ पर टांगे हुए है. [caption id="attachment_232732" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/incident-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> घटनास्थल पर पुलिस और भुक्तभोगी[/caption]

                    पुलिस को क्या पता चला

अबतक की पुलिसिया जांच में पता चला है कि आपराधिक मामले में उपयोग में लाई गई बाइक  आसनसोल साउथ थाना के उषाग्राम के मुकेश कुमार भारती के नाम से रजिस्टर्ड है. इसी आधार पर पुलिस आसनसोल सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. आपराधिक घटनाओं में आसनसोल की बाइक उपयोग में लाई गई है. संभावना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-earphone-got-stuck-in-the-ear-of-a-young-man-traveling-due-to-train-shock/">धनबाद

: ट्रेन के झटके से सफर कर रहे युवक के कान में घुसा ईयरफोन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp