Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली कापासारा आउटसोर्सिंग में सोमवार की देर रात सुभाष कॉलोनी की ओर कोयला उत्खनन करने के दौरान चाल धंसने से 25 वर्षीय युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई. उसके साथी आनन फानन में शव लेकर भाग निकले. मृत युवक निरसा क्षेत्र के डांगापाड़ा का रहने वाला बताया जाता है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन व स्थानीय पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया. मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति सैकड़ों की संख्या में लोग कोयला काटने आउटसोर्सिंग खदान में उतरे. तभी चाल धंस गया और युवक उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. अन्य साथी शव उठाकर ले भागे. ज्ञात हो कि इन दिनों आउटसोर्सिंग में आस पास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों महिला, पुरुष कोयला काटने खदान में उतर जाते हैं. आउटसोर्सिंग व ईसीएल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था रखने में नाकाम रहा है. सूत्रों के मुताबिक इन दिनों जिस तरह कोयला का आउटसोर्सिंग में उत्खनन किया जा रहा है, उससे भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है. विगत 23 जनवरी 2019 से 21दिसंबर 2021 तक 16 लोगों की मौत कोयला उत्खनन के दौरान आउटसोर्सिंग में हो चुकी है और करीब दो दर्जन लोग घायल चुके हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/demand-for-road-compensation-employment-in-the-public-court-of-dhanbad-deputy-commissioner/">धनबाद
उपायुक्त के जनता दरबार में सड़क, मुआवजा, रोजगार की मांग [wpse_comments_template]
निरसा : कापासारा में चाल धंसने से युवक की मौत !

Leave a Comment