Search

निरसा: एमपीएल कर्मी की मौत, परिजनों ने नियोजन के लिए किया प्रदर्शन

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपीएल ओपी क्षेत्र के डोमभुई गांव निवासी एमपीएल कर्मी 38 वर्षीय सुरेंद्र मुर्मू कुछ दिनों से अस्वस्थ था. 19 मार्च की सुबह उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों ने नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में शव एमपीएल के मुख्य द्वार पर रखकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने एमपीएल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी भी की. ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि जब तक एमपीएल प्रबंधन नियोजन व मुअवजा नहीं दे देता, शव यहीं रहेगा. झामुमो नेता अशोक  मंडल ने बताया कि सुरेंद्र मुर्मू एमपीएल की इंडवेल कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था. पिछले दिन उसकी मौत हो गयी मांग है कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा एवं आश्रित को नियोजन मिले, जो एकरारनामा के तहत नियम में शामिल है. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-dead-after-being-hit-by-a-truck/">धनबाद

: ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-one-dead-after-being-hit-by-a-truck/">

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp