Nirsa : एमपीएल में कोयले की ढुलाई के लिए शुरू रेलवे के रैक की चपेट में आकर एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गई. निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरसिंहपुर गांव के समीप से गुजरने वाला रेलवे ट्रैक एम पी एल को जाता है. उस ट्रैक पर सोमवार 11 अप्रैल की अहले सुबह लगभग 35 वर्षीय विक्षिप्त महिला का क्षत-विक्षत शरीर देखे जाने के बाद आसपास के लोगों में खलबली मची. सभी रेलवे ट्रैक की तरफ भागे. महिला का दाहिना हाथ और दाहिना पैर पूरी तरह कटकर अलग हो गया था. बावजूद महिला रेलवे ट्रैक के ऊपर से लुढ़ककर नीचे आकर गिरी, जहां पूरी रात पड़ी रही. आसपास के लोगों ने बताया कि संभवतः विगत देर रात लगभग 10:00 बजे एमपीएल से कोयला खाली कर वापस लौट रहे रैक की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस से महिला की लाश को धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-manoj-arrested-in-bablu-singh-murder-case-arrested-from-jorapokhar-police-noida/">धनबाद
: बबलू सिंह हत्या मामले में मनोज गिरफ्तार, जोरापोखर पुलिस ने नोएडा से किया गिरफ्तार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-accused-manoj-arrested-in-bablu-singh-murder-case-arrested-from-jorapokhar-police-noida/">
निरसा : रेलवे रैक की चपेट में आकर विक्षिप्त महिला की मौत

Leave a Comment