निरसा : दहीबाड़ी में अवैध उत्खनन स्थलों की हुई डोजरिंग
Nirsa : दहीबाड़ी कोलियरी के बंद पड़े आउट सोर्सिंग सी पेंच में गुरुवार को एक की मौत के बाद प्रबंधन एवं प्रशासन ने अवैध खनन स्थल के पास डोजरिंग कराई. जानकारी हो कि लाइव लगातार सी पेंच में अवैध खनन को लेकर खबर दिखाता आ रहा है. 23 नवंबर को केथारडीह के रोहित नामक युवक की मौत हो गयी थी. विगत 24 दिसंबर को भी चाल धंसने को लेकर खबर दिखाए जाने के बाद भी पुलिस व प्रबंधन सतर्क नहीं हुआ. गुरुवार 6 जनवरी को प्रबंधन की ओर से भास्कर पाल व सीआईएसएफ के ललित कुमार व पंचेत पुलिस मौजूद थे. हालांकि पुलिस व सीआईएसएफ द्वारा की जा रही डोजरिंग को स्थानीय लोग आई वाश बता रहे हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment