Nirsa : बी एस के महाविद्यालय में बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार ने अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. श्रीमती सुमिता खलखो के नेतृत्व में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया. महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और संकल्प दोहराया कि संविधान के आदर्शों को अपनाएंगे. संविधान सर्वोपरि है और देश हमेशा उसे ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ेगा. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी, उर्दू, इतिहास विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सम्मिल्लित रूप से किया गया.