Search

निरसा : ड्राइवर की आंख लगी, कार पलटने से तीन घायल

Nirsa : गोविंदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद के समीप एनएच टू पर सोमवार 31 जनवरी को सुबह धनबाद की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्विफ्ट कार संख्या जेएच10बी 2255 अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चालक चंद्रशेखर मालवीय के अलावा मोहित मालवीय एवं किरण तिवारी घायल हो गए. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में दबे सभी घायलों को बाहर निकाल कर कार को सीधा किया गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआई कर्मियों ने तत्काल तीनों घायलों को एसएनएमएमसीएस धनबाद में भर्ती कराया. स्विफ्ट कार अंडाल से धनबाद जा रही थी. बताया जाता है कि घायल चालक चंद्रशेखर मालवीय का अचानक आंख झपक जाने के कारण यह दुर्घटना घटी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-encroachment-will-be-removed-from-the-wall-of-sslnt-womens-college/">धनबाद

: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की दीवार से हटेगा अतिक्रमण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp