Search

निरसा : नये वाहन मालिकों के प्रस्ताव का चालकों ने किया विरोध

Nirsa : बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 12 में नये वाहनों को मालिकों द्वारा कम पेमेंट पर चलाने का विरोध  चालकों ने किया है. चालकों का कहना है कि मालिक उसेउचित पेमेंट दे, तभी वाहन चलेगा. जानकारी हो कि अधिकारियों के लिए चार नये वाहन धनबाद के किसी निजी मालिक ने सीवी एरिया में दिये हैं. वाहन मालिक चालकों पर कम पेमेंट लेने का दबाब बना रहे हैं, जबकि चालक राजी नहीं हैं. चालकों का कहना है कि उसे निविदा की शर्त के अनुरूप भुगतान एवं सुविधा दी जाए. इसी मांग को लेकर चालक संघ विरोध पर उतर आया है. इस मुद्दे पर क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन और चालकों के यूनियन के बीच  वार्ता हुई, जिसमें यूनियन का कहना है कि एक वाहन में दो शिफ्ट चालक के साथ तय मापदंड के अनरूप पेमेंट एवं पीएफ भुगतान की जिम्मेवारी प्रबंधन की है. नये वाहन मालिक इसे मानने को तैयार नहीं हैं, जिस कारण वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो सका. इस मौके परक्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राहुल मंडल एवं धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री रामधारी, संयुक्त महामंत्री सुभाष माली, मंत्री उपेंद्र यादव के अलावा संघ के शाखा सजीव गुनमय घोषाल, मानस बनर्जी, दिनेश गोप ठेका वाहन चालक की ओर से कपील दास, गणेश, गौतम भुइयां, मुन्ना,कुशार कुमार पासवान, प्रकाश पासवान सहित अन्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-truck-owners-upset-due-to-pressure-of-additional-charges-met-dmo/">धनबाद

: अतिरिक्त शुल्क के दबाव से परेशान ट्रक मालिक मिले डीएमओ से [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp