Search

निरसा :  डीआरएम परमानंद शर्मा ने किया मुगमा स्टेशन का निरीक्षण

Nirsa : आसनसोल डीआरएम परमानंद शर्मा द्वारा सोमवार 7 फरवरी को मुगमा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया. डीआरएम ने यात्री सुरक्षा, मेंटेनेंस, यात्री शेड, यात्रियों के लिए आवागमन की व्यवस्था एवं एमपीएल रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. डीआरएम के मुगमा स्टेशन पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई. मुगमा स्टेशन पहुंचने का उनसे कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुगमा स्टेशन में जो यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक है, उसके निवारण एवं एमपीएल रेलवे लाइन को चालू करने की दिशा में निरीक्षण करने पहुंचे हैं. पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-anti-rabies-vaccine-in-nirsa-and-rajganj/">धनबाद

: निरसा और राजगंज में एंटी रैबीज वैक्सीन तक नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp