Nirsa : मैथन चार नंबर निवासी लाभुक विकास प्रसाद द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामेश्वर प्रसाद के खिलाफ की गई थी. गुरुवार को डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने जांच की. सर्वप्रथम वह शिकायतकर्ता के घर पहुंचे, जहां उसका बयान लिया. उसके बाद वह जन वितरण दुकानदार के यहां पहुंचे. इस बीच अन्य दर्जनों लोगों का बयान दर्ज किया गया. डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि विकास प्रसाद ने ग्रीवांस सेल में शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर जांच के लिए आय़ा. दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर लिया गया है, जिसे ग्रीवांस सेल को भेजा जाएगा. उसके बाद जो निर्देश प्राप्त होगा, उसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर भारी संख्या में लाभुक व स्थानीय लोग मौजूद थे. वही स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता के संबंध में बताया कि वह मनबड़ू युवक है. आए दिन किसी न किसी बहाने लोगों से उलझता रहता है. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-indefinite-strike-started-against-ankur-biochemical">निरसा
: अंकुर बायोकेमिकल के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/nirsa-indefinite-strike-started-against-ankur-biochemical">
निरसा : दुकानदार के खिलाफ जांच करने मैथन पहुंचे डीएसओ

Leave a Comment