Search

निरसा : माईनिंग पर्यवेक्षकों की प्रोमोशन पॉलिसी पर डी. टी. ने खेद जताया

Nirsa : ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन के  एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को ई.सी.एल के तकनीकी निदेशक (पी एंड पी) जे पी गुप्ता तथा तकनीकी निदेशक(ऑपरेशन) बी वीरा रेड्डी से अलग - अलग मुलाकात की. ए.आई.डी.ई.ओ.ए. के राष्ट्रीय महासचिव आर के तिवारी ने डी टी जे पी गुप्ता से कहा कि माईनिंग पर्यवेक्षक के मौजूदा प्रोमोशन पॉलिसी के तहत पदोन्नति में काफी समय लग रहा है. एक ग्रेड से दूसरे ग्रेड जाने में 8 से 10 वर्ष लग जा रहा है. जिससे माईनिंग पर्यवेक्षकों में काफी नाराजगी है. इसपर डी टी जे पी गुप्ता ने खेद प्रकट किया तथा आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर पहल की जरूरत है.  शॉल एवं पुष्पगुछ भेंट :  प्रतिनिधि मंडल ने डी टी (ऑपरेशन) बी वीरा रेड्डी को कोल इंडिया डी टी बनाये जाने पर खुशी जाहिर की. उन्हें शॉल एवं पुष्पगुछ भेंट किया. साथ ही तिवारी ने गैर अधिकारी से अधिकारी वर्ग में लंबित पड़े लोगों की अविलंब पदोन्नति की मांग की. साथ ही अधिकारी वर्ग सीनियर ऑफिसर माईनिंग ई- टू को अविलंब ई-थ्री में प्रमोट करने की मांग की. उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि कोल इंडिया में डी टी का पदभार ग्रहण के बाद जल्द ही इस मुद्दे का निराकरण करने का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह , ई.सी.एल के महासचिव राजेश कुमार बीसीसीएल के संयुक्त सचिव साजन महतो, जगदीश महतो शामिल थे. यह भी पढें : 9">https://lagatar.in/deoghar-9-cyber-criminals-arrested-21-mobiles-seized/">9

साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 मोबाइल जब्त [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp