Nirsa: गणतंत्र दिवस पर डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख देवाशीष दत्ता ने डीवीसी मैथन के प्लस टू हाई स्कूल में परेड की सलामी ली. उन्होंने डीवीसी की उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जानकारी दी. वहीं बीएसके कॉलेज, सीआईएसएफ कार्यालय, केंद्रीय विद्यालय मैथन, डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल ,डी नोबिली स्कूल, मैथन कर्मचारी संघ ,मैथन हिंदी साहित्य परिषद, स्टेशन क्लब, रीक्रिएशन क्लब, मैथन ओपी, एसडीपीओ कार्यालय सहित विभिन्न संस्थानों में कार्यालय प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई. इस मौके पर डीवीसी के पदाधिकारियों के साथ एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, सीआईएसएफ के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने अपने तरीके से गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया.
झामुमो कार्यालय में कंबल वितरण
[caption id="attachment_230168" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/a-mondal-300x135.jpeg"
alt="" width="300" height="135" /> झामुमो कार्यालय में कंबल बांटतेअशोक मंडल एवं अन्य[/caption] मुगमा मोड़ स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में झामुमो केन्द्रीय सदस्य अशोक मंडल ने 100 असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया. मंडल ने कहा कि क्षेत्र में भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया है. मौके पर उपेन्द्र नाथ पाठक, बिनोद सिंह, रामनाथ सोरेन, राजू झा, बाप्पा गोस्वामी, बिमल चक्रवर्ती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें :
निरसा">https://lagatar.in/nirsa-trishakti-mahila-mandal-distributed-food-items-among-the-helpless/">निरसा : त्रिशक्ति महिला मंडल ने असहायों के बीच खाद्य सामग्री बांटी [wpse_comments_template]
Leave a Comment