निरसा: डीवीसी ने सड़क किनारे होटल, गुमटी में नोटिस चिपकाया
Nirsa : डीवीसी मैथन प्रबंधन ने मैथन मेन गेट से संजय चौक तक रोड के किनारे बनी दुकान, होटल गुमटी के ऊपर नोटिस चिपकाया है. नोटिस में लिखा है कि रोड के दोनों साइड डीवीसी की जमीन है. उस पर गुमटी, होटल एवं दुकान बनाकर दुकानदारी कर रहे हैं, जो गलत है. लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान वगैरह बना ली है कि डीवीसी की जमीन है. वह लोग 7 दिनों के अंदर डीवीसी की जमीन पर अपनी दुकान, होटल एवं गुमटी हटा ले, अन्यथा डीवीसी प्रबंधन कानूनी कार्रवाई करेगी. जिम्मेवार उनके संचालक होंगे. इधर नोटिस चिपकाने के बाद दुकानदारों की टेंशन बढ़ गई है. दुकानदारों का कहना है कि रोड़ से दुकान काफी दूर है. डीवीसी प्रबंधन जान-बूझकर उजाड़ने पर लगा है. हम लोग कई वर्षों से दुकान बनाकर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. अब जाएं तो कहां जाएं. इधर नोटिस मिलने के बाद झामुमो नेता रामनाथ सोरेन दुकानदारों से मिला एवं उनकी समस्या सुनी. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर दुकान, गुमटी या होटल नहीं हटाया जाएगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment