Search

निरसा: डीवीसी 7 फरवरी से 1 मार्च तक हर दिन करेगा 3.30 घंटे बिजली कटौती

Nirsa: डीवीसी मैथन प्रबंधन ने मैथन आवासीय क्षेत्र के बिजली तार की मरम्मत एवं वृक्ष कटिंग के लिए आगामी 7 फरवरी से 1 मार्च तक क्षेत्र के हिसाब से हर दिन करीब 3:30 घंटे की बिजली कटौती करने का एलान किया है.  बुधवार 2 फरवरी को डीवीसी मैथन के अधीक्षण अभियंता कैम्प पावर हाउस ने पत्र जारी कर यहजानकारी डीवीसी के अन्य विभागों को भी दी है, जिसमें कहा गया है कि 7 फरवरी से एरिया के हिसाब से मेंटेनेंस के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक करीब 3:30 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी. 7 फरवरी को मैथन एरिया नंबर 3 का मेंटेनेंस कार्य होगा, 8 फरवरी को ट्विन ब्लॉक लेफ्ट बैंक एरिया, 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को मैथन एरिया नंबर 5 डाईक एरिया, 14 फरवरी मैथन क्लास 2 एरिया यूको बैंक कॉलोनी ,15 फरवरी मैथन आजाद नगर ,16 फरवरी मैथन पोस्ट ऑफिस एरिया आईबी एरिया, 17 फरवरी रांची कॉलोनी, 18 फरवरी रांची कॉलोनी पुराना एरिया, 19 फरवरी नेताजी नगर मैथन, 21 फरवरी नेताजी नगर पुराना एरिया, 22 फरवरी सीपी नगर कालीपहाड़ी, 23 फरवरी रांची कॉलोनी, 24 फरवरी एरिया नंबर 5, 25 फरवरी को गोगना कॉलोनी मैथन, 26 फरवरी डाइक एरिया मैथन, 28 फरवरी ऑडिशन ब्लॉक मार्केट एरिया मैथन एवं 1 मार्च मैथन एरिया नंबर छह में मेंटेनेंस कार्य चलाया जाएगा, जिसमें बिजली खंभे या तार के संपर्क में आए बिजली तार की मरम्मत एवं पेड़ों की कटाई की जाएगी, जिससे बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो सके. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-no-water-to-the-city-for-three/">धनबाद

: तीन को शहर को पानी नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp