निरसा : ईसीएल-सीआइएसएफ ने बरमुरी ओसीपी में की गड्ढों की डोजरिंग
Nirsa : अवैध उत्खनन रोकने को लेकर स्थानीय पुलिस जहां पूरी तरह रेस हो गई है. ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत बरमुरी ओसीपी के अवैध मुहानों पर सीआईएसएफ व ईसीएल सुरक्षा कर्मियों की संयुक्त टीम ने रविवार 6 फरवरी को डोजरिग कराई. डोजरिंग वैसे स्थानो पर की गई, जहां कोयला गड्ढा कर जमीन से निकाला जा रहा था. अवैध मुहानों की भराई अभी तक नहीं की गई है. खानापूर्ति के नाम पर यह डोजरिग कार्य किया गया. गड्ढों को भरकर डोजरिग दिखाई गई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment