Nirsa : आबकारी विभाग की टीम ने निरसा एवं पंचेत में अवैध शराब बिक्री सहित महुआ चुलाई स्थल पर छापा मारा. हालांकि टीम को कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली. आबकारी पुलिस ने एक निरसा एवं एक को पंचेत से पकड़ा. आबकारी निरीक्षक महेंद्र देव सिंह का कहना है कि छापेमारी के दौरान पंचेत पार्क के होटल का संचालक फरार हो गया. शराब का सेवन करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. निरसा में भी महुआ पीते एक व्यक्ति पकड़ा गया था. लेकिन दोनों को जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया. इस अभियान में आनि एस बी तिर्की,आनि कुंदन कौशल,आनि बी नायक,आनि एम दास दलबल सहित शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-truck-tramples-bike-rider-two-killed/">धनबाद
: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत [wpse_comments_template]
निरसा: महुआ चुलाई स्थल पर आबकारी विभाग का छापा, दो हिरासत में

Leave a Comment