Nirsa: मैथन संजय चौक से मेन गेट तक रोड के दोनों तरफ डीवीसी की जमीन पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों को प्रबंधन द्वारा हटाने के निर्देश के बाद दुकानदारों में भय का माहौल है. दुकानदारों का कहना है कि उन्हीं दुकानों से उनकी रोजी-रोटी चलती है. यदि उन्हें हटा दिया जाएगा तो इस कोरोना महामारी में उनके लिए संकट पैदा हो जाएगा. मालूम हो कि शनिवार 29 जनवरी को डीवीसी के पदाधिकारियों ने मैथन पुलिस के सहयोग से संजय चौक से मैथन मेन गेट तक के दुकानदारों को हिदायत दी कि अविलंब डीवीसी की जमीन से अतिक्रमण हटा लें, वरना जबरन हटाया जाएगा. इसके बाद दुकानदारों में निराशा है. वे कई सालों से उस स्थान पर छोटी-मोटी दुकान लगा कर जीविकोपार्जन करते हैं. अब डीवीसी ने उन्हें अतिक्रमण मानते हुए अविलंब खाली करने का निर्देश जारी कर दिया है. डीवीसी का कहना है कि जमीन उनकी है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है एवं रोड को भी संकरा किया जा रहा है. दुकानदारों को डीवीसी की जमीन खाली करनी ही होगी. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-pickup-van-uncontrolled-entered-the-verandah-of-the-house/">निरसा
: पिकअप वैन अनियंत्रित होकर घर के बरामदे में घुसा [wpse_comments_template]
निरसा : डीवीसी प्रबंधन के निर्देश के बाद दुकानदारों में भय

Leave a Comment