Search

निरसा : कोयले की लूट में छूट से खूनी संघर्ष की आशंका : नागेंद्र कुमार

Nirsa : निरसा विधान सभा क्षेत्र में कोयला की लूट में मिली छूट से खूनी संघर्ष के आसार बन रहे हैं. भाकपा माले की राज्य कमिटी के सदस्य नागेंद्र कुमार ने रविवार 20 मार्च को लगातार से बातचीत में कही कि ईसीएल मुगमा एरिया की बंद-चालू कोलियरियों से पहले भी गरीब परिवार कोयला लाते थे और बेचकर अपना घर परिवार चलाते थे. लेकिन जब से झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार आने के बाद कोयले की लूट में पूरी छूट मिल गई है. उनके नेता शान से कहते हैं कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दे रहे हैं. नये नये कोल माफिया रोज पैदा हो रहे हैं. बरमुडी,राजपुरा,कापासारा से चापापुर तक चोरी के कोयले पर अपना नियंत्रण कायम करने के लिए माफिया गुटों में लाठी डंडा,गोली-बम चलने लगा है. ज्ञात हो कि 16 मार्च को कालीमांटी धौडा में ग्रामीणों के साथ मारपीट व गोली बारी हुई और कई लोग घायल हुए. दूसरे ही दिन 17 मार्च को बरमुडी में भी लाठी-डंडा, बम-पटाखा में कई लोग घायल हुए. प्रशासनिक कार्रवाई देखने से लगता है कि सब मजबूरी या लाचारी में हो रही है. दूसरी तरफ अव्यवस्थित तरीक़े से कोयला कटिंग होने से प्रतिदिन मजदूरों की मौत हो रही है. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो क्षेत्र में कोयला चोरी के कारण आपस में खूनी संघर्ष होते रहेंगे और कोयला माफिया व उनके हिस्सेदार मालामाल होते रहेंगे. इससे नुकसान भी आमलोगों को ही उठाने होंगे. क्योंकि खूनी संघर्ष से हो या चाल धंसने से मौत तो गरीब परिवार व ग्रामीणों की होगी. उन्होंने मांग की है कि कोयला चोरी पर तत्काल रोक लगाई जाए और गरीब ग्रामीणों की रक्षा की जाए, नहीं तो लोग सड़क पर उतरेंगे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-on-the-instructions-of-the-high-court-the-girlfriend-got-married-with-the-lover/">निरसा

: उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रेमी संग हुई प्रेमिका की शादी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp