Search

निरसा : कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी में फिर मारपीट, 4 घायल

Nirsa : चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी स्टेशन रोड स्थित झोपड़पट्टी में शनिवार 19 मार्च की रात्रि से प्रारंभ विवाद का पटाक्षेप रविवार 20 मार्च को दो गुटों में जमकर मारपीट के साथ हुआ. तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है. एक पक्ष ने लिखित शिकायत थाना में की है, जबकि दूसरा पक्ष लिखित शिकायत देने की तैयारी में है. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा है. झोपड़पट्टी के ओमप्रकाश गोस्वामी ने लिखित शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि शनिवार रात्रि दस बजे बिट्टू महतो, अजय महतो, स्वरूप महतो, आनंद महतो, धीरज महतो, विक्की महतो, निखिल महतो, विकास महतो शराब के नशे में मुहल्ले की युवती व महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे. सूचना देने पर तत्काल पुलिस पहुंची, लेकिन तबतक वे लोग भाग गए. रविवार सुबह बिट्टू महतो व अजय महतो की मां मुन्नी देवी ने दोनों बेटे व अन्य के साथ मिलकर लाठी डंडे से सूरज गोस्वामी व पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. ट्रेन से उतरे यात्री जब बचाव के लिए आने लगे तो उनपर जमकर पत्थरबाजी की. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन वे फिर भागने में सफल रहे. इस हमले में ओमप्रकाश गोस्वामी, सूरज गोस्वामी के घायल होने की बात कही जा रही है. वहीं मुन्नी देवी का कहना है कि उसके बेटा के साथ भी मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश गोस्वामी की लिखित शिकायत मिली है. कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-peace-remained-in-holi-except-for-sporadic-incidents/">निरसा:

होली में छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर बनी रही शांति [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp