Nirsa: चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय के समीप नेहरू रोड में आनंद बिहार कॉलोनी में बन रहे नाला में मुख्य नाला का पानी मिलाने को लेकर रविवार सुबह दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक युवती सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए. सूचना मिले पर पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाना लेकर चली गई.
जानकारी के अनुसार नप द्वारा वार्ड 9 आनंद बिहार कॉलोनी में भुनेश्वर मिश्रा के घर से नीचे की ओर मेन ड्रेन तक लगभग चार लाख 37 हजार रुपये की लागत से नाला का निर्माण किया जा रहा था. रविवार सुबह मुख्य सड़क किनारे रहने वाले रामभजन यादव व अन्य ने गड्ढा खोदकर निर्माणाधीन नाला में मिलाने का प्रयास किया, जिसका मुहल्ले वालों ने विरोध किया.
सुरेश तिवारी व रामभजन यादव द्वारा अलग-अलग लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .सुरेश तिवारी की लिखित शिकायत में कहा गया है कि नाला विवाद को लेकर रामभजन यादव व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मारपीट और गाली गलौज की गई. मारपीट में रोशन तिवारी, दीपू तिवारी व आरती तिवारी घायल हो गए. मारपीट के दौरान आरती के कान से बाली व नथुनी छीनने का आरोप है.
भाजपा के जिला मंत्री अनिल यादव, राज मिश्रा, राजद नेत्री सुनीता सिंह सहित अन्य लोग भी थाना पहुंचे. दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोगों का कहना था कि निर्माण स्थल पर नाला निर्माण से जुड़ा किसी प्रकार का कोई शिलापट्ट नहीं था, जिस कारण मारपीट की स्थिति उत्पन्न हुई.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक संजीव सिंह कोरोना पॉजिटिव