Nirsa : कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के पिण्ड्राहाट मोड़ स्थित पितृ छाया मैरेज हाल में रविवार 17 अप्रैल को भारतीय गंधवनिक समाज कल्याण समिति का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई. सम्मेलन में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के गांवों से दर्जनों प्रबुद्ध लोग पहुंचे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष जितेन साधु ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए नशे से दूर रहना होगा. युवाओं को उच्च शिक्षा की ओर बढ़ाना होगा. कहा कि ओबीसी में होने के बावजूद समाज को उसका लाभ नहीं मिल रहा है. उसके लिए लड़ाई लड़नी होगी. सम्मेलन में सचिव राधा रमण दे, फटिक साधु, समीर साधु, देबाशीष, विश्वनाथ, मधुसूदन, अजय कर, कानन, अशोक, काजल, अमल कान्ति, श्यामचंद्र, प्रफुल्ल चंद्र, तारकनाथ, आशीष, तिमिर, शीतल, मानिक, उत्पल, घनश्याम, सुब्रत, बाप्पा आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-criminals-blew-70-thousand-from-retired-teachers-account/">धनबाद
: साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक के खाते से उड़ाए 70 हजार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-criminals-blew-70-thousand-from-retired-teachers-account/">
निरसा: ओबीसी की सुविधा लेने के लिए लड़नी होगी लड़ाई: जितेन साधु

Leave a Comment