Nirsa : चिरकुंडा पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल के संयुक्त प्रयास से 17 मार्च गुरुवार की दोपहर चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोड़ स्थित अवैध मुहानों की भराई की गई. बताते चलें कि अमन सिंह गिरोह द्वारा गुपचुप तरीके से अवैध मुहाने खोले गए थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. चिरकुंडा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार गुरुवार दोपहर पहुंचे और लगभग आधा दर्जन अवैध मुहानों की भराई कराई. थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिल रही थी कि कोयला माफियाओं द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से अवैध मुहाने खोल कर कोयले की चोरी की जा रही है. आज बीसीसीएल एवंसीआईएसएफ की मदद से अवैध मुहानों की भराई की गई है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. किसी भी कीमत पर माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा. बाद में निरसा एसडीपीओ भी पहुंचे और कार्रवाई की बात भी कही. भराई के दौरान एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, सअनि बिनोद सिंह, इस्लाम अंसारी, सीआईएसएफ के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-artists-gave-information-about-government-schemes-through-street-plays/">निरसा
: कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये दी सरकारी योजनाओं की जानकारी [wpse_comments_template]
निरसा : चिरकुंडा थाना के डुमरीजोड़ में अवैध मुहानों की भराई

Leave a Comment