Search

निरसा :   खुदिया नदी जंगल में अवैध खनन स्थलों की हुई भराई

Nirsa :  निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा भालुकसुंधा खुदिया नदी जंगल में अवैध कोयला उत्खनन मुहानों की भराई बुधवार 12 जनवरी को निरसा पुलिस, सीआइएसएफ व ईसीएल सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कराई. जानकारी के अनुसार भालुकसुंधा खुदिया जंगल में करीब दो दर्जन अवैध कोयला मुहानों से कोयला उत्खनन किया जा रहा था. सूचना मिलने पर मंगलवार को ईसीएल के चीफ सिक्युरिटी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, सीआइएसएफ कमांडेट तुषार कुमार व ईसीएल मुगमा क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक बी रमण ने स्थल का मुआयना किया था. जहां अवैध रूप से कोयला उत्खनन स्थल को देख कर दंग रहे थे. उसी के आलोक में बुधवार को उन सभी अवैध उत्खनन स्थल के मुहानों की भराई कराई गई. ज्ञात हो कि विगत 18 दिसंबर 21 को खुदिया जंगल में बने सभी कोयला उत्खनन मुहानों की भराई ईसीएल प्रबंधन द्वारा कराई गई थी. लेकिन कोयला चोरों ने पुनः उन मुहानों को खोल कर कोयला उत्खनन करना शुरू कर दिया था. भराई कार्य में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. अवैध मुहानों की भराई से कोयला चोरों में भय व्याप्त है. मौके पर निरसा पुलिस, सीआइएसएफ व ईसीएल सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-four-masked-criminals-kidnapped-the-child/">जामताड़ा

: चार नकाबपोश अपराधियों ने किया बच्चे का अपहरण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp