Nirsa : इसीएल मुगमा क्षेत्र के सीआईएसएफ कैंप इंचार्ज सुरेंद्र कुमार यादव ने बरमुड़ी कोलियरी के आसपास के क्षेत्रों में अवैध कोयला का खनन और अवैध कारोबार के मामले में मैथन ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में रमेश गोप, संजय सिंह व अन्य को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने सीआईएसएफ की लिखित शिकायत पर भादवि की धारा 414/34 एवं खनन अधिनियम के तहत कांड अंकित कर लिया और जांच कर रही है. सीआईएसएफ के कमांडेंट तुषार कुमार के नेतृत्व में दो दिनों तक बरमुड़ी कोलियरी के आसपास छापेमारी कर लगभग दो सौ टन कोयला जब्त किया गया था. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-dso-reached-maithon-to-investigate-against-the-shopkeeper/">निरसा
: दुकानदार के खिलाफ जांच करने मैथन पहुंचे डीएसओ [wpse_comments_template]
निरसा : बरमुड़ी कोलियरी के आसपास जब्त कोयले के मामले में एफआइआर

Leave a Comment