Nirsa : कुमारधुबी ओपी अंर्तगत शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत के बाघाकुड़ी के एक पुराने मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. हालांकि आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गृह स्वामी नगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई गई है. घर में ऱखी 30 से 40 हजार रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि 100 नम्बर पर डायल किया तो स्थानीय प्रसाशन को सूचना देने को कहा गया. स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई तो कुमारधुबी ओपी ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि हम अभी नए हैं, कुछ जानकारी नहीं है. अग्निशमन दस्ता को सूचना दें. ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पा लिया, आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-deranged-woman-dies-after-being-hit-by-railway-rack/">निरसा
: रेलवे रैक की चपेट में आकर विक्षिप्त महिला की मौत [wpse_comments_template]
निरसा : घर में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जली

Leave a Comment