Search

निरसा : मैथन-पंचेत में सीआईएसएफ का अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू

Nirsa : सीआईएसएफ की मैथन यूनिट ने गुरुवार 14 अप्रैल को अग्नि सेवा सप्ताह मनाया. इस मौके पर आग से बचने के विभिन्न उपाय सुझाये गए. समारोह का उद्घाटन सीआईएसएफ के उप कमांडेंट प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि जागरूक बनिए. आग लगने पर चार बातों पर ध्यान देने को कहा. पहले पता लगाइए, दूसरा सूचित कीजिए, तीसरा फैलने से रोकिए एवं चौथा बुझाने का प्रयास करें. 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच अग्नि सुरक्षा सप्ताह में स्कूल के साथ डीवीसी के कार्यालयों में आग रोकने संबंधी बातें बताई जाएंगी. उद्घाटन समारोह में डीवीसी के उप महाप्रबंधक एसके लाल, राकेश केसरी, बीबी दास, सीआईएसएफ के पीके मिश्रा पीके कादयान सहित अन्य जवान मौजूद थे. [caption id="attachment_289506" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/agni-panchet-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> शहीद वेदी पर पु्ष्प अर्पित करते परियोजना प्रमुख[/caption] डीवीसी पंचेत के परियोजना प्रमुख ने अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर किया. 14 अप्रैल 1944  के मुंबई डॉकआगजनी कांड के शहीदों के सम्मान में डीवीसी पंचेत सीआईएसएफ अग्नि शमन सेवा सप्ताह मना रहा है. डीवीसी पंचेत के परियोजना प्रमुख पी पी शाह ने कहा कि सुरक्षा पहले, काम बाद में होना चाहिए. कहा 12 वृहत उद्योंगों में सीआईएसएफ सेवा दे रहा है. यह गर्व की बात है. सप्ताह भर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. सहायक समादेष्टा आशीष आंनद, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी उमेश कुमार,एसई रौशन लकड़ा, सीएसआर प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार,आर के गुंडे, पंकज लोचन, निरीक्षक अग्नि पीके तितरवे, निरीक्षक विनोद कुमार, सअनि संतोष कुमार, मुक्तियार सिंह, एके सिंह, टी क्रेडा,अरुण दत्ता आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-tribute-to-dr-ambedkar-on-his-birth-anniversary-salute-to-gurudas-on-martyrdom-day/">निरसा

: जयंती पर डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन, शहादत दिवस पर गुरुदास को नमन [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp