Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह मोड़ के समीप एनएच टू पर सोमवार 10 जनवरी को धनबाद से मैथन की ओर जाने वाली सड़क पर हाइवा ने कार में साइड से टक्कर मार दी, जिससे कार पर सवार पांच लोग बाल बाल बच गए. सूचना पाकर निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद से मैथन की ओर जा रहे हाइवा संख्या जेएच 10 बीजेड-6315 ने आगे जा रही कार संख्या जेएज 10 सीबी-6199 को कंचनडीह मोड़ के समीप साइड से टक्कर मार दी. कार क्षतिग्रस्त हो गई, परंतु कार पर सवार पांच लोग बाल बाल बच गए.
कार पर सवार लोग धनबाद से चित्तरंजन जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया. बाद में हाइवा मालिक ने क्षतिग्रस्त कार की मरम्मत करा देने का आश्वासन दिया तो मामला सलटा लिया गया.
यह भी पढ़ें : निरसा : साइबर ठग ने बैंक खाता से निकाल लिये 80 हजार रुपये
[wpse_comments_template]