Nirsa : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की गाड़ी को हाइवा से टक्कर मारने के प्रयास मामले में सोमवार 21 फरवरी को पांडरा मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता हुई. प्रेस वार्ता में भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे. विधायक ने वार्ता में कहा कि एक नाबालिग बच्चे से हाइवा चलाना जुर्म है. इसके लिए जांच की मांग की है. जांच में जो भी दोषी होंगे, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जामताड़ा रोड पर चलने वाले सारे हाइवा चालक के लाइसेंस की जांच होनी चाहिए. वैसे चालक को हाइवा चलाने की अनुमति मिले या दी जानी चाहिए, जिसके पास हेवी वाहन चलाने का लाइसेंस तथा अनुभव हो. उन्होंने कहा कि एमपीएल जब से खुला है, यहां के लोगों को कोई विशेष कोई लाभ नहीं मिला है. ना ही स्थानीय लोगों को नियोजन मिल रहा और ना ही अन्य तरह की सुविधा मिल रही है. कहा कि 2 दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर निरसा में अवैध कारोबार पर नकेल कसने की अपील की थी. लगता है कि उस से क्षुब्ध होकर मुझे जान मारने की नीयत से वाहन को धक्का मारने का प्रयास किया गया. विधायक ने कहा कि जब तक एमपीएल उच्चस्तरीय बैठक कर उनकी मांग नहीं मान लेती है, तब तक हाइवा का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा. मौके पर उनके साथ निरसा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान, चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष, बापी सेनगुप्ता, रंजीत मोदी, शफीर खान आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-work-started-to-remove-duplicate-voters-names-from-the-list/">धनबाद
: डुप्लीकेट वोटरों का नाम सूची से हटाने का काम शुरू [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-work-started-to-remove-duplicate-voters-names-from-the-list/">
निरसा : मांगें पूरी होने तक हाइवा का परिचालन रहेगा ठप: अपर्णा सेन गुप्ता

Leave a Comment