Nirsa : ईसीएल मुगमा एरिया की राजपुरा कोलियरी में विगत 31 जनवरी सोमवार की रात 11 बजे चोर कोलियरी के कांटा के सौ मीटर आगे बने बैरियर में एक छोर पर लगे कई किलो के लोहे काट कर ले जा रहा था. तभी दूसरे छोर पर राउंड लगा कर लौट रहे थे होम गार्ड के जवानों ने देखा कि लगभग दस आदमी का एक झुंड बैरियर के सामने से कुछ उठा कर ले जा रहा है. होम गार्ड के जवान चिल्लाते हुए दौड़े, तब तक चोर लोहे को छोड़ कर भाग निकले. होम गार्ड जवानों ने राजपुरा कोलियरी के प्रबंधक रामबाबू सिंह को सूचना दी. प्रबंधक मौके पर पहुंचे और होम गार्ड के जवानों से पूरी जानकारी ली. फिर सूचना गलफरबाडी ओपी प्रभारी संजय उराव की दी. गलफरबाड़ी ओपी पुलिस पहुंची और राजपुरा कोलियरी के चारो ओर छानबीन की. परंतु लोहा चोर वहां से भाग निकले. मंगलवार की सुबह राजपुरा कोलियरी के प्रबंधक रामबाबू सिंह ने गलफरबाड़ी ओपी में लिखित शिकायत की है. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-bittu-singh-and-uttam-mishra-arrested-in-coal-theft-sent-to-jail/">सिंदरी
: कोयला चोरी में गिरफ्तार बिट्टू सिंह एवं उत्तम मिश्रा को भेजा गया जेल [wpse_comments_template]
निरसा : राजपुरा कोलियरी में होमगार्ड जवानों ने लोहा चोरों को खदेड़ा

Leave a Comment