Search

निरसा : अवैध उत्खनन ने फिर ले ली एक की जान

Nirsa  :  बीसीसीएल सीवी एरिया के बंद पड़े दहीबाड़ी के आउट सोर्सिंग पेंच सी में गुरुवार 6 जनवरी को अहले सुबह अवैध खनन के दौरान चाल गिरने से बसंती माता के एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. अवैध खनन के दौरान बार-बार दुर्घटना घटने का नाम नहीं ले रही है. इधर मौत के बाद भी प्रबधंन व  पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

 कोयला चोरी से परिजनों का इनकार

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रोज की तरह लोग कोयला खनन के लिए सी पेंच आये. लेकिन तभी चाल धंस गयी और बसंती माता के 28 वर्षीय सूरज को सिर व कमर में चोट आयी. घटना के बाद लोग भाग खड़े हुए. स्वजन इलाज के लिये पहले पोपुलर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए भर्ती लेने से मना कर दिया. उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया. इधर रास्ते में हालत बिगड़ने के कारण उनके परिजनों ने एसएन एमएमसीएच धनबाद में भर्ती का निर्णय लिया, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. हालांकि उसके परिजन कोयला चोरी में मौत की बात से इन्कार कर रहे हैं. उनका कहना है कि गाड़ी चलाने के दौरान गिर जाने से मौत हुई है. बताया जाता है कि सूरज की मौत सिर पर गहरी चोट के कारण हुई है. परिजनों ने खुदिया नदी घाट में उसका दाह संस्कार कर दिया.

कोयले की लूट के लोभ ने दे दी मौत 

रोजाना की तरह सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चे खदान में घुस कर कोयला चुन रहे थे. बताया जाता है कि इन दिनों सरेआम कोयला चोरी के कारण अपने दो भाइयों में बड़े सूरज की जान शॉर्ट कट पैसा कमाने की लालच ने ले ली. वह चॉप पकौड़ी बेच कर घर चला रहा था. लेकिन कोयले की लूट एवं पैसे ने ऐसा आकर्षित किया कि वह दुकान छोड़ कर कोयला खनन में चला गया और उसमें फंस कर अपनी जान गंवा बैठा. उसकी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. उसे चार वर्ष का एक बच्चा भी है. लोग इस घटना को लेकर अफसोस जता रहे हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-water-supply-stalled-for-three-months-in-ramkanali-villagers-cut-ruckus/">धनबाद

: रामकनाली में तीन माह जलापूर्ति ठप, ग्रामीणों ने काटा बवाल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp