Nirsa : बराकर के रिफाइंड तेल के थोक विक्रेता सुरेश डालमिया के पुत्र एवं उनके मुंशी से दिन दहाड़े छिनतई के मद्देनजर बराकर फाड़ी पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से फाड़ी परिसर में मंगलवार 1 फरवरी की रात एसीपी की उपस्थिति में बराकर चैंबर ऑफ कांर्मस के साथ बैठक की. बैठक में एसीपी वेस्ट सुकांतो बनर्जी ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यपारियों को अपनी दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए, जिससे अपराधियों की पहचान करने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि छिनतई में शामिल अपराधियों की साफ तस्वीर नहीं है, जिससे उन सभी की पहचान करने में परेशानी हो रही है. सोना चांदी के व्यपारियों से कहा गया कि दुकान में एक एक कर ग्राहक को दुकान के अंदर प्रवेश कराएं. कोई संदिग्ध नजर आए तो तुरंत पुलिस को खबर करें. चेम्बर अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया है कि मौजूदा समय में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूरे बाजार में स्टेशन से बेगुनिया मोड़ तथा बस स्टैंड, चेक पोस्ट तक 32 सीसीटीवी कैमरा लगाया है. बैठक में कुल्टी थाना के आइसी इंचार्ज कृष्णनेंदू दत्ता, बराकर फाड़ी प्रभारी शीतल नाग के अलावा बराकर चैंबर ऑफ कॉर्मस के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, शंकर शर्मा, मीठू माधोगड़िया, रामेश्वर भगत, अनुप सिंघानिया, सुरेश डालमिया, किरीट झाला सहित अन्य ब्यवसायी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-police-raided-and-seized-41-tonnes-of-coal/">धनबाद:
निरसा पुलिस ने छापेमारी कर 41 टन कोयला किया जब्त [wpse_comments_template]
निरसा : 4.70 लाख लूट मामले में बराकर पुलिस ने व्यवसायियों से सीसीटीवी लगाने को कहा

Leave a Comment