Nirsa : टीबी उन्मूलन जागरुकता अभियान के तहत निरसा प्रखंड परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. पिंकी कुमारी एवं उनके सहयोगियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को बताया गया कि अगर नियमित खांसी रहती है, सीने में दर्द रहता है, तो स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने बलगम की जांच कराएं. अगर टीबी के मरीज निकलते हैं तो बीमारी का पूरा इलाज स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है. रोग छिपाएं नहीं, बल्कि उपचार कराएं, जिससे आप स्वस्थ रह सकते हैं. नुक्कड़ नाटक के कलाकारों मैं श्वेता आजाद, बबलू कुमार, कौशल कुमार, अजमेरी खातून, संगम कुमारी आदि शामिल हैं. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-meet-babulal-marandi-regarding-removal-of-compensation-without-compensation/">निरसा
: बगैर मुआवजा हटाने का मामला लेकर बाबूलाल मरांडी से मिले [wpse_comments_template]
निरसा : नुक्कड़ नाटक के जरिये दी टीबी बीमारी की जानकारी

Leave a Comment