- निरसा पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
- छापेमारी में 10 मोबाइल फोन, 16 सिम और मोबाइल नंबरों के दस्तावेज बरामद
Maithan : धनबाद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. निरसा थाना और साइबर थाना की पुलिस ने निरसा के पीठाकियारी गांव के छोटकू रविदास के घर पर छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. धनबाद एसएसपी पी जनार्दन के निर्देश पर साइबर डीएसपी और निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है. इनके पास से 10 मोबाइल, 16 सिम कार्ड और मोबाइल नंबरों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस बात की जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने प्रेस वार्ता में दी.
एटीएम, क्रेडिट कार्ड, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर करते थे ठगी
निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों में मुकेश रविदास, लक्ष्मण रविदास, और सुखदेव रविदास के रूप में हुई है. तीनों एटीएम, क्रेडिट कार्ड, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगी करते थे. सभी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से प्रतिबिंब पोर्टल में प्लोटेड एक सिम भी बरामद हुआ है, जिसके विरुद्ध तेलंगाना व तामिनाडु में साइबर ठगी का मामला दर्ज है.
60-40 के रेशियो में बंटता था ठगी का पैसा
अपराधियों ने बताया कि उनके सहयोगियों मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते थे. ठगी कर पैसा अपने साथियों के वॉलेट में भेज देते थे. उनके सहयोगी 40 फीसदी रखकर बाकी राशि उनको वापस दे देते थे. निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार के लिखित बयान के आधार पर सभी के खिलाफ निरसा थाना में कांड संख्या 04/25, धारा 316(2), 319(2), 318(4), 111 बीएनएस और 66 (सी)/66 (डी) के तहत दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह-थाना प्रभारी मंजीत कुमार, साइबर थाना के इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर, इंस्पेक्टर कुंदन कुमार सिंह, निरसा थाना के पुअनि सुमन कमार कंठ सहित निरसा थाना और साईबर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.